ग्वालियर। ए.बी.वी. ट्रिपल आई टी एम ग्वालियर संस्थान में लेडीज क्लब एवं आई ट्रिपल ई स्टूडेंट्स शाखा के कोलेबोरेशन से वुमेन्स डे का आयोजन किया गया। लेडीज क्लब के मेम्बर्स के द्वारा आयोजन स्थल का सम्पूर्ण डेकोरेशन वुमेन्स डे बेस्ड थीम पर किया गया था जिसकी तैयारी काफी दिनों पूर्व ही शूरू कर दी गयी थी। कार्यक्रम स्थल को वुमेन्स अचिवर्स के पोस्टेर्स एवं अन्य वुमेन्स डे बेस्ड थीम पर सुसज्जित किया गया था जो कि देखने में अत्यंत ही सुंदर एवं इंसपिरेशनल था।
इस कार्यक्रम में संस्थान की आई ट्रिपल ई स्टूडेंट्स शाखा के द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिसमें रंगमंच के छात्र कलाकारों के द्वारा महिलाओं के शशक्तिकरण को बहुत ही सुंदर नाट्य रूपान्तरण के रूप में दर्शाया गया जो कि बहुत ही प्रेरणादायी रहा।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश की वुमेन अचीवर्स के सम्मान एवं उनकी उपलब्धियों से प्रेरणा लेने के लिए एक दिशा दिखाना था।
लेडीज क्लब की प्रेसिडेंट श्रीमती वंदना सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें अपनी शक्ति को पहचानते हुए हमेशा अपने हक एवं समानता के लिए डटकर खड़े रहना चाहिए। वुमेन्स डे को मनाने की परंपरा कहाँ से और कैसे शूरू शूरू हुई, इसपर प्रकाश डाला। महिलाओं के शशक्तिकरण के बारे में बताते हुए उन्होने बताया कि कैसे
वर्किंग वुमेन्स ने वक़्त को अपनी मुट्ठी में किया हुआ है। उनके द्वारा वुमेन्स डे के लिए एक बहुत ही सुंदर स्वरचित कविता भी प्रस्तुत कि गयी जिसकी कुछ पंक्तियाँ इस प्रकार है- “आकाश पर लिख दो, मैं आज की नारी हूँ, किसी से डरती नहीं, गलत करती नहीं, गलत सहती नहीं, अन्याय के खिलाफ पुरजोर बोलती हूँ, मैं आज की नारी हूँ, पसंद नापसंद का हिसाब मैं रखती हूँ, कहाँ जाना है, कहाँ नहीं जाना, ये डिसाइड मैं खुद करती हूँ, क्यूंकि मैं आज की नारी हूँ। वक़्त को मैंने अपनी मुट्ठी में रखा है, सबकुछ मैं करती हूँ, घर से लेकर देश तक, मैं ही तो चलाती हूँ, क्यूकि मैं आज की नारी हूँ, क्यूंकि मैं आज की नारी हूँ”।
कार्यक्रम का संचालन लेडीज क्लब की सेक्रेटरी श्रीमती माधुरी पटनायक एवं आई ट्रिपल ई स्टूडेंट्स शाखा कि छात्रा लोब्धा गाँधी के द्वारा किया गया। संस्थान के लेडीज क्लब की प्रेसिडेंट श्रीमती वंदना सिंह के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सरस्वती माता के पूजन के साथ कार्यक्रम आरंभ हुआ। श्रीमती तुलिका श्रीवास्तव के द्वारा प्रेसिडेंट श्रीमती वंदना सिंह को मोमेंटों दे कर उनका अभिवादन किया
गया। वुमनहूड़ के बारे में लेडीज क्लब के मेम्बर्स ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। डॉ अनुराज सिंह के द्वारा वर्किंग वुमेन के सामने आने वाले चेलेंजेस के बारे में अपने अनुभव साझा किए गए एवं डॉ सूजी जेंकिन ने वर्किंग मॉम के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए। संस्थान के आई ट्रिपल ई शाखा की शाइनिंग गायिका छात्रा अक्षिता ने अपनी बहुत ही मनमोहक आवाज़ में महिला दिवस पर गीत प्रस्तुत किए। स्टूडेंट्स, श्रीमती रीना श्रीवास्तव एवं श्रीमति दीपा सिंह सिसोदिया के संयुक्त प्रयासों से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। प्रतियोगिताओं के विजेता श्रीमती वंदना सिंह, डॉ अनुराज सिंह, माधुरी पटनायक, रीना श्रीवास्तव, तूलिका श्रीवास्तव, डॉ प्रज्ञा शुक्ला, गौरवी, शाहीन, प्रियंका, ललिता, निधि को पुरस्कार वितरित किए गए। श्रीमती तुलिका श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी को धन्यवाद ज्ञपित किया तथा स्टूडेंट्स द्वारा किए गए प्रयासों कि सराहना की।