करेरा। भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय (म.प्र.-छ.ग.) भारत सरकार के निर्देशानुसार डॉ देवेंद्र कुमार कोली कार्यक्रम अधिकारी (र.से.यो.) शासकीय स्नातक महाविद्यालय करैरा के मार्गदर्शन में दिनांक 28 फ़रवरी से 06 मार्च 2024 तक “मेरा पहला वोट देश के लिए” अभियान के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन
किया गया जिसमें मुख्य बक्ता के रूप में ब्रम्हेन्द्र गुप्ता सी ई ओ जनपद पंचायत करैरा उपस्थित रहे जिन्होंने सर्वप्रथम माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की जिन्होंने छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए देश हित में मतदान करने का आवाहन किया तथा शत
प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाई गई मंच का संचालन डॉ देवेंद्र कदम द्वारा किया गया एवं आभार कार्यक्रम अधिकारी डॉ देवेंद्र कोली द्वारा
व्यक्त किया इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एल एस बंसल, कार्यक्रम अधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार कोली, दिलीप कुशवाह स्टेनो, डॉ सुशील दोहरे,डॉ दिलीप तोमर,डॉ वलवंत कश्यप,डॉ शाहीन नाज,डॉ प्रियंका श्रीवास्तव,सुशील गौतम,
शिखा परमार,साहिबा बानो,कीर्ति कुशवाह, सेजल सेन,सोनम साहू,मयंक कुशवाह,मिनी कुशवाह,चंद्रांशी सोनी,,तौबा मिर्जा,काजल भेन्या,करिश्मा खटीक,राजीव परिहार आदि स्वंसेवक उपस्थित रहे