करैरा। 2 मार्च 24 को हुई ओलावृष्टि से हुई फसली छती, जनहानि, पशु हानी के सर्वे हेतु अनुविभागीय अधिकारी एवं एसडीएम अजय शर्मा ने दल गठित किए है। उन्होंने 58 ग्राम पंचायतो में तीन दल गठित किए हैं। जिनमें प्रथम दल के प्रभारी राजस्व निरीक्षक संतोष गुप्ता, द्वितीय दल प्रभारी राजस्व निरीक्षक प्रीति रावत एवं तृतीय दल प्रभारी राजस्व निरीक्षक विनोद सोनी को बनाया है।
प्रत्येक दल में स्थानीय पटवारी, रोजगार सहायक, सचिव एवं आर ए ई ओ को तैनात किया है। उक्त दल, दल प्रभारी के नेतृत्व में सर्वे कर दो दिवस में अपनी संयुक्त रिपोर्ट पेश करेगा। उक्त सर्वे में
किसी प्रकार की हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रत्येक किसान को उसकी फसल के नुकसान का एवं कोई जनहानि या पशु हानि हुई
हो उसकी संयुक्त रिपोर्ट दो दिवस में पेश करने के निर्देश दिए है। जिससे किसान को शीघ्र राहत मिल सके। उक्त गठित सर्वे दल तत्काल प्रभाव से क्षेत्र में संयुक्त सर्वे कर दो दिवस में मय दस्तावेज आधार कार्ड एवं खाता नंबर के क्षतिपत्रक प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे। उक्त सर्वे की मॉनिटरिंग तहसीलदार, नायब तहसीलदार भी करेंगे।