करेरा। वे-मौसम ओले ,वारिस के बीच आकाशीय बिजली गिरने से दिनारा थाना क्षेत्र के ग्राम ढांड में दुःखद हादसा हुआ है, यहां अंकुश लोधी 17 साल की मौत हुई है। अंकुश के पिताजी रमेश लोधी का कोरोना में देहांत हो गया था। अंकुश का एक छोटा भाई है इसकी उम्र लगभग 10 वर्ष है एक छोटी बहन भी है ।
बताया जाता है कि जैसे ही ओले वारिस का सिलसिला कल दोपहर बाद शुरू हुआ तो अंकुश ने अपने भैस को इससे बचाने के लिए उसे खोलने घर से बाहर निकला इसी दौरान आकाशीय
बिजली गिरने से वह उसकी चपेट में आ गया।
उसको उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज झांसी ले गए जहां पर झांसी में मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया ।