करेरा। शाकुंलम पब्लिक हाईस्कूल के डॉयरेक्टर डॉ बृजेश अग्रवाल की कहानी ढाबा का प्रसारण कल 2 मार्च शनिवार को सुबह 7 बजे आकाशवाणी केंद्र शिवपुरी से होगा। कहानी की रिकार्डिंग आकाशवाणी केंद्र शिवपुरी पर हो चुकी है। अग्रवाल की यह दूसरी कहानी है जिसका प्रसारण आकाशवाणी पर होगा ,इससे पहले भी उनकी एक कहानी का प्रसारण हो चुका है।
