डिंडोरी। आज 29 फरवरी को दो बड़ी दुःखद खबरे है एक मध्यप्रदेश से तो दूसरी झारखंड से । मध्य प्रदेश के डिंडौरी में भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां पिकअप वाहन पलटने से 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 लोग घायल हो गए है। यह हादसा शहपुरा थाना व बिछिया पुलिस चौकी क्षेत्र अंर्तगत बड़झर के घाट में देर रात हुआ है। जहां पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।
दूसरी घटना झारखंड के जामताड़ा में हुए एक भीषण हादसे में 12 यात्रियों को ट्रेन द्वारा कुचल दिये जाने की जानकारी मिली है. इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे स्टेशन पर हाहाकार मच गया. मृतकों और घायलों का आंकड़ा और बढ़ सकता है. जिन 10 लोगों को अस्पताल ले जाया गया उनके बारे में भी कोई भी अधिकृत जानकारी नहीं मिल पाई है. बुधवार को देर शाम जामताड़ा-करमाटांड़ के कलझारिया के पास ये दुर्घटना हुई.