ग्वालियर। अटल बिहारी वाजपेयी – भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान ग्वालियर के इंजीनियरिंग साइंसेस विभाग की पीएचडी छात्रा प्रीति धौलिया को 39वें एम पी यंग साइंटिस्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें मैथमेटिकल साइन्स विषय श्रेणी में प्राप्त हुआ है। प्रीति इस संस्थान में कार्यरत
एसोशिएट प्रोफेसर डॉ अनुराज सिंह के मार्गदर्शन में पीएचडी का शोध कार्य कर रही हैं। प्रदेश की युवा प्रतिभाओं को उनकी शोध योजनाओं के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एम पी काउंसिल ऑफ
साइन्स एंड टेक्नालजी द्वारा हर साल यंग साइंटिस्ट काँग्रेस का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष इसका आयोजन माधव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालजी एंड साइन्स ग्वालियर द्वारा 21-23 फ़रवरी तक किया गया।