करेरा। एक घंटा मिट्टी के साथ कार्यक्रम के तहत आर.टी.सी.भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, करेरा में प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे प्रशिक्षणार्थियों हेतु 100 मीटर स्प्रिंट दौड़ का आयोजन करवाया गया l इस दौड़ में प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे प्रशिक्षणार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया l
इस दौड़ में कांस्टेबल जीडी रिक्रूट पी.लक्ष्मण रेड्डी ने 12.47 मिनिट में 100 मीटर दौड़ पूरी करके प्रथम स्थान, कॉन्स्टेबल जीडी रिक्रूट के. यादगिरी ने 12.82 मिनट में दौड़ पुरी कर द्वितीय स्थान तथा कॉन्स्टेबल जीडी रिक्रूट भारत चंद ने 12.94 मिनट में 100 मीटर स्प्रिंट दौड़ पूरी कर तृतीय स्थान प्राप्त किया l
उपलक्ष्य पर श्री अनिल कुमार डबराल द्वितीय कमान आईटीसी करेरा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रशिक्षणार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की खेलों का आयोजन हम हर सप्ताह करते हैं जिससे इन प्रशिक्षणार्थियों में एक नए उत्साह का संचार होता है तथा प्रतिस्पर्धा की भावना और अधिक जागृत होती है आप लगातार आयोजित होने वाले इन साप्ताहिक खेल मुकाबले में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे जिससे आपको अपने
अंदर छुपी हुई प्रतिभा का पता चल जाता है, जिसमें आप मेहनत करके और अधिक निखार ला सकते हैं तथा बल के लिए एक बेहतर खिलाड़ी के रूप में खेल कर बल तथा देश का नाम रोशन कर सकते हैं l प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त
करने वाले इन प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कृत कर श्री अनिल कुमार डबराल, द्वितीय कमान द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई l इस उपलक्ष्य पर श्री अमूल्य कुमार राय द्वितीय कमान, श्री दिनेश नेगी, उप सेनानी, श्री मनीष गौतम, उप सेनानी उपस्थित रहे l