करेरा। आरटीसी करेरा भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में तैनात कॉन्स्टेबल भरत भूषण और कॉन्स्टेबल अमरदीप को श्री अनिल कुमार डबराल द्वितीय कमान ने हेड कांस्टेबल का रैंक लगाकर पदोन्नत किया l यह दोनों कर्मी 2007 में बतौर कांस्टेबल भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में भर्ती हुए थे और आज लगभग 16 वर्ष बाद हेड
कांस्टेबल के पद पर पदोन्नति हुए हैं l रैंक सेरेमनी की पूरी प्रक्रिया इन दोनों पदाधिकारियों के परिवार जनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिखाई गई तथा उनसे इस विषय में ऑनलाइन बातचीत भी की गई l इनके परिवारजनों ने इन दोनों कर्मियों के हेड कांस्टेबल पद पर पदोन्नत होने पर खुशी जाहिर की l
इस मौके पर श्री अनिल कुमार डबराल द्वितीय कमान ने संस्थान प्रमुख की तरफ से दोनों कर्मियों को बधाई दी तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी l
इस अवसर पर श्री अमूल्य कुमार राय द्वितीय कमान, श्री दिनेश नेगी, उप सेनानी, श्री मनीष गौतम, उप सेनानी,श्री राजकुमार निरंकारी सहायक सेनानी, श्री चंद्रशेखर पांडे सहायक सेनानी, श्री दीदार शेख, सहायक सेनानी उपस्थित रहे l