करैरा।पुलिस थाना करैरा ने एक स्थाई गिरफ्तारी वारंटी व एक गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया जो कई वर्ष से वांटेड थे पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिहं भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी करैरा शिवनारायण मुकाती के निर्देशन में स्थाई व गिरफ्तारी वारंट तामील का अभियान चलाया जा रहा है
इसी अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी करैरा टीआई सुरेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस थाना करैरा की टीम ने स्थाई गिरफ्तारी वारंटी रामकिशन प्रजापति निवासी डुमाडुमा व गिरफ्तारी वारंटी कल्ला उर्फ बृजेश जाटव निवासी रौनक ढाबा के पास करैरा को गिरफ्तार किया
रामकिशन प्रजापति का विद्युत चोरी के व कल्ला जाटव उर्फ बृजेश का मारपीट के प्रकरण में करैरा न्यायालय द्वारा वारंट जारी किए गए थे जो कई वर्ष से पुलिस को चकमा दे रहे थे वारंटी को
गिरफ्तार करने में एएसआई शैलेंद्र सिंह चौहान ,प्रधान आरक्षक राजेंद्र यादव ,आरक्षक चंद्रशेखर मीणा ,जसवंत परिहार, रक्षा समिति सदस्य मनमोहन तोमर व आनंद यादव व पूरन की मुख्य भूमिका रही।