भाई की लायसेंसी रिवाल्वर लेकर घूम रहा युवक गिरफ्तार

0 minutes, 2 seconds Read
0Shares

करेरा। भाई की रिवाल्वर लेकर घूम रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुशार उपनिरीक्षक के.पी. शर्मा थाना करैरा से थाने से हमराही फोर्स के रवाना होकर कस्वा करैरा का भ्रमण करते हुए टीला तिराहा पर पहुंचे जहां जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति पुराने इलाहाबाद बैंक के सामने देवनगर करैरा मे

किसी बारदात करने की नियत पिस्टल लिए घूम रहा है उक्त मुखबिर सूचना से हमराही फोर्स एवं राहगीर साक्षी आनंद यादव पुत्र नारायण सिंह यादव उम्र 27 वर्ष नि. गल्ला मंडी करैरा एवं रामनारायण पुत्र कैलाश नारायण मिश्रा उम्र 31 वर्ष नि. ग्राम खडीचा हाल करैरा को अवगत करा कर मुखविर सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के

बताए स्थान पुराने इलाहाबाद बैंक के सामने देवनगर करैरा पर पहुंचे तो एक ब्यक्ति हाथ मे पिस्टल लिए, पिस्टल को लहराते हुए घुमता हुआ दिखाई दिया जिसे हमराही मदद से रोका तथा उसकी पिस्टल को कब्जे पुलिस लिया उसको चैक किया गया तो 7.65mm पिस्टल, जिसकी मैग्जीन खाली थी मिली पिस्टल रखने बाले व्यक्ति से नाम व पता पूछा तो उसने अपना नाम अरविन्द जाटव पुत्र स्व. लक्ष्मीनारायण उम्र 32 बर्ष नि. देवनगर कौरा का होना बताया, अरविन्द जाटव से 7.65mm पिस्टल रखने के संबंध मे बैध

लायसेन्स चाहा तो उसने 7.65mm पिस्टल (0.32 बोर) का लायसेन्स नं. 97/DMR/21.05.2016 पेश किया। लायसेन्स पर लायसेन्स धारक आशीष अहिरवार पुत्र लक्ष्मीनारायण नि. देवनगर करैरा का होना लेख पाया गया। आरोपी अरविन्द जाटव का यह कृत्य धारा 25,27,30 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय

पाये जाने से मौके पर ही साक्षियान आनंद यादव एवं रामनारायण मिश्रा के समक्ष आरोपी अरविन्द जाटव से बरामद शुदा 7.65mm पिस्टल (0.32 बोर) RP- 220700 एवं लायसेन्स 97/DMR/21.05.2016, पिस्टल कीमती लगभग 1,20,000 रूपये को विधिवत जप्त कर जप्ती पंचनामा तैयार किया।

3

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!