करेरा। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, शासकीय कन्या छात्रावास, करैरा के विशेष आग्रह पर सुरेंद्र खत्री, उप महानिरिक्षक, आर.टी.सी. करैरा, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के निर्देशन पर छात्रावास में रहने वाली बच्चियों के लिए विशेष कम्प्यूटर
कक्षाओं का आयोजन आरंभ किया गया l इन कक्षाओं का आयोजन प्रत्येक सप्ताह रविवार को किया जाएगा l जिसमे छात्रावास में रहने वाली बच्चियों को कंप्यूटर की शिक्षा दी जाएगी l आज कक्षा के आयोजन से बच्चियां बहुत खुश थी l
कक्षा संस्थान में तैनात इंस्पेक्टर राकेश डोगरा द्वारा ली गई l कक्षा के दौरान बच्चियों ने आईटीबीपी के कैंप घूमने की इच्छा भी जताई l जिस पर बच्चियों को बताया कि जल्द ही श्री सुरिंदर खत्री, उपमहानिरीक्षक से इस विषय में विचार विमर्श कर कार्यक्रम बनाया जायेगा l
निरीक्षक राकेश डोगरा द्वारा बताया कि आपको केवल कंप्यूटर ही नहीं यदि किसी और विषय में भी कोई समस्या आ रही हो तो बताएं, वो भी पढ़ाया जाएगा l जिस पर बच्चियों द्वारा खुशी जाहिर की l