करेरा।आर.टी.सी.करेरा भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, करेरा में प्रत्येक सप्ताह की तरह इस सप्ताह भी 487 वें सिपाही जीडी रिक्रूट बैच के बीच, खेलों को बढ़ावा देने के लिए ऊंची कूद
प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया l जिसमें 487वें बैच रिक्रूटों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया l इस प्रतियोगिता में कॉन्स्टेबल रिक्रूट लंगू गणपति द्वारा 4.10 सेंटीमीटर ऊंची कूद लगाकर प्रथम स्थान, कांस्टेबल रिक्रूट सागर भंडारी द्वारा 4.9 सेंटीमीटर ऊंची कूद लगाकर द्वितीय स्थान तथा कॉन्स्टेबल रिक्रूट अरिशन काला द्वारा 4.8 सेंटीमीटर ऊंची कूद लगाकर तृतीय स्थान प्राप्त
किया l प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले रिक्रूटों को श्री अनिल कुमार डबराल, द्वितीय कमान ने पुरस्कृत कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सिपाही रिक्रूट लूंगु गणपति को ट्रॉफी प्रदान की lउनके द्वारा अपने संक्षिप्त भाषण में कहा गया की खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए l जिससे आपस में मित्रता तथा सौहार्द
बढ़ता है l इस प्रकार के आयोजन से हमें विभिन्न खेलों में विशिष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी का चयन करने में आसानी होती है l इस प्रकार खेलों का आयोजन आप लोगों की प्रशिक्षण की अवधि के दौरान लगातार करवाए जाएंगे और मैं यह आशा करता हूं कि आप हर बार की तरह आगे भी बढ़-कर कर खेलों में हिस्सा ले l
जब भी मौका मिलता है, आप जो भी खेल खेलते हैं उसका अभ्यास करें ताकि आप प्रतियोगिता के समय उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सके l इस मौके पर श्री अमूल्य कुमार राय द्वितीय कमान, श्री मनीष गौतम, उप सेनानी तथा श्री दीदार शेख सहायक सेनानी उपस्थित रहे l