शिवपुरी। रानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी में आयोजित उत्तर क्षेत्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी में कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष मध्य प्रदेश एवं पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री भारत सरकार नरेंद्र सिंह तोमर तथा विशिष्ठ अतिथि डॉ पंजाब सिंह कुलाधिपति, सैमुअल प्रवीण कुमार संयुक्त सचिव कृषि भारत सरकार, बिहारीलाल
आर्य महापौर झांसी, एस एम मिश्रा निदेशक कृषि विस्तार भारत सरकार, कुलपति डॉ.अशोक कुमार सिंह एवं निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ.एस.एस.सिंह की उपस्थिति में प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के कुलपति प्रो.अरविन्द कुमार शुक्ला एवं निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ.वाई.पी.सिंह के
निर्देशन में डॉ.पुनीत कुमार वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख केवीके शिवपुरी के निर्देश पर केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.एम.के.भार्गव द्वारा प्रतिभागिता करते हुए शिवपुरी जिले में प्रसारित उन्नत कृषि की तकनीकियों, एक जिला एक उत्पाद, नवाचार गतिविधियों, कृषि प्रसंस्करण, मोटा अनाज प्रोत्साहन, फसल विविधिता में फूलो की खेती
इत्यादि को प्रदर्शित करते हुए जीवन्त प्रादर्श, श्रीअन्न बीज भी प्रदर्शनी में रखे जो कृषको, कृषक महिलाओं, कृषि उद्यमियों, युवाओं, छात्रों छात्राओं एवं जनसामान्य के लिए आकर्षण के भी केंद्र रहे।
शिवपुरी जिले की पहचान फ़सल विविधिता एवं ग्रीन जोन में शामिल कृषिगत उन्नत कृषि तकनीकियों को कृषि विज्ञान केन्द्र विभिन्न संबंधी विभागों के समन्वय में वृहद क्षितिज प्रसार के लिए निरंतर गतिविधिया संचालित कर रहा है।