करैरा। घर से बाजार की कहकर निकला बुजुर्ग दो दिन बाद भी लौटकर नही आया है,बुजुर्ग के गुम होने की सूचना भी परिजनों ने पुलिस थाने में दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुशार गंज की माता क्षेत्र करेरा में रहने बाले रामगोपाल विश्वकर्मा के पिता ओमकार लाल विश्कर्मा उम्र 70 साल 5 फरवरी को लगभग दोपहर 2 बजे बाज़ार निकल गए इसके बाद लौटकर नही आए आसपास और रिश्तेदारी में भी खोज करने पर पता नही चला। रामगोपाल में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि लापता उनके पिता की मानसिक स्थिति ठीक नही है जिनका उपचार भी चल रहा है। यदि किसी को यह बुजुर्ग दिखते या मिलते है तो वह मोवाइल नम्बर 9826235143 पर सूचना कर सकता है।