आरटीसी की टीम ने जीता क्रिकेट मैच

0 minutes, 2 seconds Read
0Shares

करेरा। चौका गांव में सरपंच शिवकुमार यादव एवं जनपद सदस्य विराज यादव द्वारा 01.01.2024 से आयोजित खाता बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आरटीसी,आइटीबीपी करेरा की टीम तथा शिलानगर की टीम के बीच हुआ l इस रोमांचकारी मैच के दौरान सर्वप्रथम आई.टी.बी.पी. की टीम ने बैटिंग करते हुए 16 ओवर में कुल 144 रन बनाए l

शिलानगर की टीम में 144 रनों का पीछा करते हुए 16 ओवर में कुल 76 रन ही बना पाई l इस तरह से आज का यह मुकाबला आर.टी.सी, आइटीबीपी, करैरा की टीम ने अपने नाम करवाया l मुख्य अतिथि शैलेंद्र यादव, सरपंच सेमरा गांव द्वारा आर.टी.सी. आइटीबीपी,करेरा की टीम को ट्रॉफी तथा ₹11000 नगद पुरस्कार प्रदान किया, वहीं रनर अप रही शिका नगर की टीम को ₹5000 नगद पुरस्कार प्रदान किया गया l

आर.टी.सी, आईटीबीपी, करेरा की टीम के कप्तान अनिल तोमर तथा टीम के अन्य खिलाड़ी विजय, राकेश, केवल ,प्रभात , त्रिवेंद्र, अमर, रितेश, सुनील, अमोल तथा प्रांजल थे l टीम की शानदार जीत पर श्री सुरिंदर खत्री उप महानिरीक्षक, आर.टी.सी. करेरा भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा पूरी टीम को बधाई दी है l

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!