करेरा। आर.टी.सी करेरा, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे 487वें सिपाही जीडी रिक्रूट बच के 14 00 रिक्रूटो को कल 13 बैचों में बांटा गया हैl रिक्रूटो में खेल की भावना को और अधिक जागृत करने तथा तनाव को कम करने के उद्देश्य से इन रिक्रूटों का प्रत्येक सप्ताह इंटर प्लाटून खेल प्रतियोगिता का
आयोजन करवाया जाता है l इसी क्रम में इस सप्ताह दिनांक 03.02.2024 इंटर प्लाटून ऊंची कूद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया l जिसमें रिक्रूटों के 13 बैचों ने भाग लिया l प्रतियोगिता में कड़े मुकाबले के दौरान 17.1 फुट लंबी कूद लगाकर कॉन्स्टेबल जी डी रिक्रूट के. यादगिरी बैच नंबर 10 तृतीय स्थान पर,
कांस्टेबल जीडी रिक्रूट निशांत, बैच नंबर 2 ने 18. 7 फुट लंबी कूद लगा कर द्वितीय स्थान पर तथा कांस्टेबल जीडी रिक्रूट बत्रा घूंटा साईं राज ने 18 .8 फीट की लंबी कूद लगाकर प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी अपने नाम की l श्री सुरिंदर खत्री उप महानिरीक्षक, आर.टी.सी., करेरा भारत
तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रिक्रूट को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया l अपने संक्षिप्त अभिभाषण में उनके द्वारा कहा गया की खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए,जिससे आपस में आपसी प्रेम तथा सौहार्द बढ़ता है l इस प्रकार के प्रतियोगिताओं के
आयोजन का मुख्य उद्देश्य आप लोगों को दिन भर के प्रशिक्षण से आराम दिलवाना है खेलने से दिनभर की थकान को दूर किया जा सकता है, जिससे आपका मन तथा मस्तिष्क तरोताजा रहेगा l शरीर स्वस्थ रहेगा l इससे हम भी खेल प्रतियोगिता के लिए अच्छे खिलाड़ी मिलते है, जो भविष्य मैं बल तथा देश का नाम रोशन कर सकते हैं lमैं आशा करता हूं की आगामी होने वाली प्रतियोगिताओं में भी आप लोग इसी तरह से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे l इस अवसर पर संस्थान के श्री अनिल कुमार डबराल द्वितीय कमान,श्री अमूल्य कुमार रॉय, द्वितीय कमान श्री मनीष गौतम, उप सेनानी, श्री शिवचरण, सहायक सेनानी तथा श्री विजेंद्र सिंह, उप सेनानी उपस्थित रहे l