करेरा। सपोर्ट वैपन ट्रेनिंग स्कूल, भा.ति.सी.पु.बल, करैरा, जिला-शिवपुरी (म.प्र.) में पदस्थ दल संख्या-870163565 उ.नि./जीडी संतोष कुमार वर्मा जिन्हें उप-महानिरीक्षक(स्थापना) महानिदेशालय, भा.ति.सी.पु.बल के आदेश संख्या-2200-99 दिनांक-29.01.2024 के तहत उप-निरीक्षक/जीडी से निरीक्षक/जीडी के पद पर पदोन्नत किया गया है, को श्री सुरिन्दर खत्री, उप-महानिरीक्षक, सपोर्ट वैपन ट्रेनिंग स्कूल, भा.ति.सी.पु.बल द्वारा दिनांक-02.02.2024 को नये पद अर्थात् निरीक्षक/जीडी के पद का पदभार ग्रहण करवाया गया। उप-निरीक्षक के पद पर लगभग 08 वर्ष की सेवा के उपरांत
निरीक्षक(जी.डी) संतोष कुमार पर पदोन्नत हुए हैं । अपने सेवाकाल के दौरान ये लगभग 19 वर्ष की अति कठिन क्षेत्रों में तैनात रहे तथा विभिन्न कार्यक्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है । पदभार ग्रहण कार्यक्रम के दौरान संस्थान के
कार्यालयध्यक्ष के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे । उप-महानिरीक्षक, एस.डब्यू.टी.एस, द्वारा निरीक्षक(जी.डी) संतोष वर्मा को नए पद ग्रहण करने पर शुभकामनाएं
व्यक्त करते हुए कहा कि उच्च पद पर पदोन्नति प्रत्येक पदाधिकारी व उसके परिवार के लिए यह सर्वाधिक खुशी का क्षण होता है। कार्यक्रम के
अंत में सभी उपरस्थित पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षक(जी.डी) संतोष कुमार को पदोन्नति की बधाई दीं तथा सुक्ष्म जलपान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।