करेरा। विधानसभा के ग्राम बहगवां में दलित समाज के लोगों ने इकठ्ठा होकर बौद्ध धर्म की दीक्षा ली उसके बाद डाॅ.भीमराव अम्बेडकर जी की 22 प्रतिज्ञाएं दोहराई, इसका वीडियो भी सामने आया है। बताया जाता है कि यह सब
दलित परिवारो ने ,गावँ में हुई एक धार्मिक कथा के हवन और भंडारे में उन्हें शामिल न किए जाने से आहत होकर किया।ग्राम में श्रीमद् भागवत कथा हो रही थी उस कथा में ग्राम के ही दलित
समाज के लोगों कथा में 6 दिन तक तो शामिल रहे उसके बाद ग्राम के लोगों ने भागवत कथा के हवन व भंडारे के अंतिम दिन दलित समाज के लोगों को शामिल नहीं किया इसके बाद दलित परिवारों ने यह कदम उठाया।