करेरा।करेरा में विकासखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय करेरा के प्रांगण में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा यादव ने ध्वज फहराया,तत्पश्चात एसडीएम अजय शर्मा एसडीओपी मुकाती ने परेड का निरीक्षण कराया।
छात्र-छात्राओं द्वारा मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम, मार्च पास्ट, विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं को प्रेरित करने वाली झांकियां का प्रदर्शन किया गया। जिसे उपस्थित जन समुदाय ने सराहा। मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम अजय शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शारदा रावत, सीईओ ब्रह्मेंद्र गुप्ता, तहसीलदार सुश्री कल्पना शर्मा, एसडीओपी शिवनारायण मुकाती, नगर निरीक्षक सुरेश शर्मा सहित विकासखंड के समस्त विभाग प्रमुख अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि गण, पत्रकार बंधु, शैक्षणिक संस्थानों से शिक्षक गण भारी संख्या में छात्र-छात्रा एवं दर्शक उपस्थित थे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम शासकीय सी एम राइस विद्यालय करेरा, द्वितीय अशासकीय सीता सेंट्रल स्कूल और तृतीय शासकीय आइटीबीपी हाई स्कूल के छात्रों द्वारा प्रस्तुत कार्यकम रहा । झांकियो में महिला बाल विकास विभाग,स्वास्थ्य विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं को लेकर प्रदर्शन किया गया।जिनको भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया गया।