करैरा।26 जनवरी 2024 को आरटीसी करैरा एवं एस डब्लू टी एस भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा देश का 75 वां गणतंत्र दिवस अत्यधिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम संस्थान प्रमुख सुरिंदर खत्री, उप महानिरीक्षक, आरटीसी करैरा द्वारा संस्थान के ड्रिल ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया । उनके द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं उनके परिवारजनों को बल प्रमुख एवं अपनी ओर से गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गई।
इस अवसर पर सेनानी बलजीत सिंह, एस डब्लू टी एस, द्वितीय कमान अनिल डबराल, द्वितीय कमान अमूल्य राय, द्वितीय कमान सतीश कुमार , आरटीसी एवं एस डब्लू टी एस के पदाधिकारी भी शामिल थे।
उप महानिरीक्षक द्वारा अपने संबोधन में भारतीय संविधान के महत्व को समझाते हुए कहा कि 26 जनवरी, 1950 को हमारा देश गणतांत्रिक एवं प्रभुसत्ता सम्पन्न राष्ट्र बना इसलिए हम प्रतिवर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते है। आज हमारे संविधान को लागू हुए 75 वर्ष पूरे हो चुके हैं। गणतंत्र दिवस हमारे राष्ट्रीय जीवन में नये उत्साह और नई शक्ती का संचार करता है। गणतंत्र दिवस एक ऐसा राष्ट्रीय पर्व है, जो देशवासियों में देश-भक्ति, बलिदान और त्याग की भावना पैदा करता है तथा उन महान देश-भक्त शहीदों की यादें ताजा करता है जिन्होंने अपना सर्वस्व त्याग कर हमें गुलामी की जंजीरों से आजाद करवाया था। उन्होंने कहा
कि किसी भी राष्ट्र की प्रगति में उसकी सामाजिक परम्परा, धर्म, आपसी सौहार्द एवं कर्तव्य परायणता सहायक होते हैं। राष्ट्रीय पर्वो से देशवासियों में राष्ट्र भक्ति. राष्ट्रीय भावना, और स्वाभिमान का संचार होता है।
उन्होंने कहा कि हमें देश के जिस कोने में भी, सुरक्षा के लिए नियुक्त किया जाता हैं, वहां अपनी जिम्मेवारियों को पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाना चाहिए, हमेशा याद रखें कि “प्रशिक्षण में जितना पसीना बहाएंगे, उतना ही रणभूमी में खुन बचाएगें।”
इस अवसर पर उप महानिरीक्षक द्वारा वर्ष के दौरान सराहनीय कार्य वाले 11 पदाधिकारियों को प्रसंशा पत्र देकर सम्मानित किया गया जिनमें उप सेनानी दीपांकर नैनवाल, उप सेनानी मनीष कुमार गौतम, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रमेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर प्रहलाद सिंह, निरीक्षक लाखन लाल, इंस्पेक्टर करन सिंह, इंस्पेक्टर (स्टेनो) भूदेव, सब इंस्पेक्टर राम धीरज, सब इंस्पेक्टर कुलदीप चारस , सिपाही दीपक कन्याल तथा कॉन्स्टेबल जितेंदर शामिल है।
इस अवसर पर उप महानिरीक्षक द्वारा सब इन्स्पेक्टर राम धीरज द्वारा प्रशिक्षणर्थियों के लिए तैयार की गई प्रश्नोत्तरी पुस्तिका का विमोचन भी किया गया ।उपमहानिरीक्षक द्वारा सब इंस्पेक्टर राम धीरज के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस पुस्तिका से प्रशिक्षणर्थियों को परीक्षा की तैयारी में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर डीआईजी सुरिंदर खत्री के मार्गदर्शन में संस्थान के सिपाही जीडी रिक्रूट 487 वें बैच के प्रशिक्षणर्थियों द्वारा करेरा बाजार कॉलेज ग्राउंड से आरटीसी कैंप तक मार्च पास्ट निकाला गया । स्थानीय जनता एवं बच्चों में इस परेड के प्रति अत्यधिक उत्साह एवं जोश दिखाई दिया तथा फूल की वर्षा कर परेड का स्वागत किया गया।