करेरा। पोस्ट आफिस एजेंट महावीर जैन दिहयला बाले हाल निवास सर्वोदय चौराहा करेरा की माता जी श्रीमती ज्ञानमती पत्नी स्वर्गीय चम्पालाल जैन का आज दुःखद निधन हो गया। वह 95 साल की उम्र पाकर प्रभु चरणों मे ब्रह्मलीन हो गई जिनकी अंतिम यात्रा महावीर जैन दिहायला वालों के निज निवास सर्वोदय चोराहा न्यू कॉलोनी करैरा से गणेश घाट मुक्तिधाम के लिए दोपहर 2:00 बजे प्रस्थान करेगी।
