करेरा।करेरा के युवा ग़ज़लकार सुभाष पाठक ‘ज़िया’ के ग़ज़ल संग्रह ‘हम लिखें ज़िन्दगी ज़िन्दगी’ का विमोचन पुणे के हिन्दी आन्दोलन परिवार की 293 वीं गोष्ठी में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं श्रीमती ऋता सिंह ने सुभाष पाठक ‘ज़िया’ को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। सुभाष पाठक ‘ज़िया’ के तीसरे ग़ज़ल संग्रह ‘हम लिखें ज़िन्दगी ज़िन्दगी’ का लोकार्पण हिन्दी आंदोलन परिवार के अध्यक्ष संजय भारद्वाज तथा श्रीमती ऋता सिंह, डॉ. अश्वनी कुमार, डॉ. गुंजन, कैप्टन रघुवंशी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध सिने संगीतकार डॉ.अश्वनी कुमार ने सुभाष पाठक ‘ज़िया’ की कई ग़ज़लों की संगीतमय प्रस्तुति दी। संजय भारद्वाज के शानदार संचालन में अन्य साहित्यकारों ने भी रचनापाठ किया।
समोहा निवासी सुभाष पाठक ‘ज़िया’ की अब तक पाँच किताबें आ चुकी हैं जिनमें उनकी दो संपादित पुस्तकें भी शामिल हैं। ‘हम लिखें ज़िन्दगी ज़िन्दगी’ उनका तीसरा ग़ज़ल संग्रह है जो कि पिछले वर्ष शेरी अकादमी भोपाल से प्रकाशित हुआ है और अभी चर्चा में है। इससे पूर्व उनका एक गीत ऐन आर आई वाइफ फ़िल्म में भी आया आ चुका है जिसे मशहूर सिंगर चंदना दीक्षित ने गाया है।
Similar Posts
error: Content is protected !!