आरोपी के चंगुल से छुटी महिला ने अपनी बच्ची के साथ एसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार
शिवपुरी। एसपी ऑफिस अपनी बच्ची के साथ पहुंची एक महिला ने अपने मामा पर जबरदस्ती वैश्यावृत्ति कराने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से अपनी और अपनी बेटी की जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। महिला ने बताया कि वह पुरानी शिवपुरी स्थित रेड लाइट एरिया की रहने वाली है जहां बेटी को मारने और बेचने की धमकी देकर उसके मामा द्वारा उससे
पिछले 7 सालों से जबरदस्ती वेश्यावृत्ति करवाई जा रही है। महिला ने बताया कि मेरे विरोध करने पर मेरा मामा समीर (सेंगर) व पूरे परिवार मुझे मारते थे। और मुझे समीर जान से मारने कि कोशिश की। व मेरी बच्ची के जन्म प्रमाण पत्र व सारे डॉक्यूमेट पर अपना नाम लिखवा कर मुझसे दूर रखा और अपना बताने लगें। मुझसे वेश्यावृत्ति
का काम करवाया मेरे विरोध करने पर मेरी बच्ची को जान से मारने कि धमकियां व बेचने कि बात करता था। जैसे ही मुझे जानकाी लगी मेरी बच्ची को कुछ दिनों में बेचा जा रहा है। मोका देखकर में अपनी बच्ची को लेकर वहां से भाग कर आई हूं। महिला ने पुलिस अधीक्षक से अपनी और अपनी बेटी की जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।