शिवपुरी करैरा रोड पर अज्ञात गाड़ी ने तेंदुए को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

0 minutes, 0 seconds Read
0Shares

शिवपुरी के सुरबाया थाना इलाके में कई दिनो से तेंदुए को इसी क्षेत्र मे देखा गया था। उसकी आज रात बह एक सड़क हादसे में मौत हो गई। दरअसल दो दिन पहले सुरवाया थाने इलाके के आसपास एक तेंदुए केग्रामीणों द्वारा देखा गया था। जिसके कारण वहां रहने वाले लोगों की नींद उड़ी हुई थी।

सुरवाया थाना इलाके में भी तेंदुए के दिखने से हड़कंप मच गया था। दो दिन पहले ग्रामीणों ने तेदुआ दिखा था जिसके बाद आसपास के लोग डर के साये में जी रहे थे।ऐसे में आज सुबह सुरवाया थाना शिवपुरी करैरा रोड छबीले हनुमान मंदिर के पास रात के समय एक अज्ञात गाड़ी ने तेंदुए को टक्कर मार दी। जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

वन विभाग को दी जानकारी
अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुआ की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस और फॉरेस्ट विभाग की टीम शिवपुरी जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र के छबीले हनुमान मंदिर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक तेंदुआ की मौत हो गई है। वही सुरवाया थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार सुरवाया थाना पुलिस को रात के समय एक व्यक्ती द्वारा सूचना दी गई की छबीले सरकार हनुमान मंदिर के पास एक तेदुआ मृत अवस्था में डला है। सूचना पर मौके पर पहुंची सुरवाया थाना पुलिस ने जाकर देखा तो प्रथम दृश्य किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से तेदुआ की मौत का नजर आ रहा है। वही पुलिस और फोरेस्ट विभाग जांच में जुट गई है।
हादसे की जगह पर पहुंची पुलिस ने मौके पर तेंदुए के शव को कब्जे में लिया। इसके साथ ही वन विभाग को इस हादसे की जानकारी दी है।

क्या बोली पुलिस?
सुरवाया पुलिस ने बताया कि रात के समय पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना मिली थी। बताया गया था कि NH-27 के साथ छाबीले हनुमान मंदिर के सड़क किनारे तेंदुए मृत पड़ा है। पीसीआर टीम मौके पर पहुंची तेंदुआ की बॉडी को कस्टडी में लिया गया और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को जानकारी दी गई। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!