करेरा। आ गए है श्री राम,अगवानी करेगे श्री हनुमान,होगा नगर भ्रमण,पहुचेंगे बगीचा धाम,श्रीराम दरवार की मूर्तियां करेरा पहुच गई है। जो चल समरोह के साथ बगीचा धाम पहुचेगी,तो आप भी बने इए समारोह के भागीदार,करें प्रभु का सत्कार। प्रभु श्री राम को लेने बगीचा सरकर हनुमान जी महाराज 10 बजे बगीचा से राम मंदिर आईटीबीपी के लिए निकलेंगे। आप सभी भी श्री हनुमान जी के साथ। 12 बजे श्रीराम मंदिर आईटीबीपी से भगवान का चलनसमरोह शुरू होगा जो नगर भृमण के साथ बगीचा धाम पहुचेंगा तो आप भी पहुचे राम मंदिर, साथ ही अपने द्वार पर करें आरती और पुष्प वर्षा,,,और गुनगुनाए,,, सजा दो करैरा को गुलशन सा प्रभु श्री राम आए है।
Similar Posts
error: Content is protected !!