करैरा आर.टी.सी. एवम एस.डब्ल्यू.टी.एस , करैरा, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में श्री सुरिंदर खत्री,उपमहानिरीक्षक आर. टी. सी. करेरा के मैं वर्ष की आखिरी सैनिक सभा का आयोजन किया गया इस आयोजन के दौरान श्री सुरिंदर खत्री द्वारा सर्वप्रथम उपस्थित समस्त पदाधिकारी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी l इसके उपरांत उनके द्वारा महानिदेशालय से प्राप्त दिशा निर्देशों के बारे में जानकारी दी l अपने संबोधन में उनके द्वारा उपस्थिति पदाधिकारियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक से अधिक जागरूक रहने हेतु निर्देशित किया तथा उनके द्वारा बताया गया की एक स्वस्थ व्यक्ति ही अपनी ड्युटियों का निर्वहन सही प्रकार से कर सकता है l स्वस्थ व्यक्ति ही बल के लिए लाभदायक हैl उनके द्वारा उपस्थित पदाधिकारीयो को कहा की अपने खान-पान पर विशेष ध्यान रखना चाहिए l गलत खानपान ही हमारे स्वास्थ्य को खराब करता है l उन्होंने जवानों को निर्देशित किया की सर्दी का मौसम है, रात्रि मैं अपनी ड्यूटी के दौरान गर्म कपड़ों का प्रयोग करें l सैनिक सभा के दौरान उनके द्वारा दोनो संस्थानों के पदाधिकारियों की समस्याओं को सुना तथा उनका मौके पर ही निपटान किया l उन्होंने दोनो संस्थानों के निम्न पदाधिकारियों को सौंपे गए कार्यों को पूर्ण निष्ठा एवम लगन से पूरा करने पर उपमहानिरीक्षक प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया, जिनमें श्री चंद्रशेखर पांडे सहायक सेनानी, इंस्पेक्टर संजीव कुमार जी, इंस्पेक्टर पदम नाथ, उप निरीक्षक पवन कुमार, उप निरीक्षक सुरेश कुमार, कांस्टेबल कुलदीप यादव, कांस्टेबल सुशील कुमार, कांस्टेबल रितेश कुमार, कांस्टेबल चौधरी भूषण नागौर, कांस्टेबल कमलेश कुमार है l इसके अलावा माह के दौरान कांस्टेबल/कुक राम गोपाल तथा कांस्टेबल/ कुक प्रदीप को अपनी ड्यूटी को बहुत अच्छे ढंग से करने पर पुरस्कृत भी किया l कैंप परिसर को हरा भरा बनाने में नींबू वाटिका के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर वाटिका इंचार्ज इंस्पेक्टर मोहन लाल जाट एवम उनकी टीम को ग्रीन ट्रॉफी रनिंग प्रदान की गई l
