करैरा। पुलिस थाना करैरा ने डबल मर्डर में करीब 4 वर्ष से फरार 5000 रुपये के ईनामी आरोपी गुड्डू उर्फ राघवेंद्र शर्मा निवासी हतलई थाना करैरा को गिरफ्तार किया है। वर्ष 2020 में आरोपी राघवेंद्र उर्फ गुड्डू शर्मा ने अपने साथियों के साथ खालिद व शकील निवासी करैरा की गोली मारकर हत्या की थी ।
थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक सुरेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस थाना करैरा की टीम ने डबल मर्डर के केस में करीब चार वर्ष से फरार आरोपी गुड्डू शर्मा उर्फ़ राघवेंद्र शर्मा पुत्र बाबूलाल भार्गव उम्र 42 वर्ष निवासी हतलई थाना करैरा को गिरफ्तार किया । दिनांक 18 6:20 को आरोपी गुड्डू शर्मा
उर्फ राघवेंद्र शर्मा ने अपने साथियों के साथ खालिद व शकील की जुआ के पैसे के लेनदेन को लेकर गोली मार कर हत्या की थी जिसमें पूर्व में आरोपी राजेंद्र शर्मा, विनोद जोगी, बंटी उर्फ अनिल शर्मा व धर्मेंद्र चौबे निवासी गण करैरा को गिरफ्तार किया जा चुका था लेकिन आरोपी गुड्डू उर्फ राघवेंद्र शर्मा घटना दिनांक से फरार चल
रहा था जिसे मुखबिर की सूचना पर उसके घर ग्राम हतलई से गिरफ्तार किया जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी द्वारा 5000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया है ।आरोपी को
मान्यनीय न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है । पुलिस थाना करैरा की टीम में उप निरीक्षक बी आर पुरोहित, के पी शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक मोहन सिंह बघेल, आरक्षक अनूप द्विवेदी, आलोक जैन और हरेंद्र गुर्जर शामिल रहे।