करैरा। वरिष्ठ समाजसेवी चौरासी क्षेत्रीय सभा के पूर्व कोषाध्यक्ष राकेश नीखरा श्रीमती बेबी नीखरा खोड़ बालों द्वारा आज 25 दिसम्बर 2023 को तुलसी पूजन दिवस पर आमजन के लिए 500 तुलसी के पौधे वितरण किये जा रहे हैं, अपने घर मे तुलसी का पौधा लगाने ले जा सकते है।
यहां मिलेंगे पौधे यह होंगे सहयोगी-
◆काली माता मंदिर पर श्री महेंद्र निगोतीजी बढ़ोरावाले
◆खड़ेश्वरी मंदिर पर श्री संजय कनकनेजी
फौजी
◆राजेश्वरी मंदिर पर श्री जगदीश नोगरैयाजी
◆कमाछा मंदिर पर श्री अविनाश नीखरा जी श्यामा डेयरी
◆पुराना पावर हाउस मंदिर पर श्री प्रभु दयाल जी पहारिया नावली वाले
तुलसी का महत्व –
तुलसी का धार्मिक, आयुर्वेदिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक महत्त्व है । साथ ही यह स्वास्थ्य व पर्यावरण-सुरक्षा की दृष्टि से भी अहम है । जिस घर में तुलसी का वास होता है वहाँ आध्यात्मिक उऩ्नति के साथ सुख-शांति एवं आर्थिक समृद्धि स्वतः होती है । वातावरण में स्वच्छता एवं शुद्धता रहती है ।
भगवान नारायण देवर्षि नारदजी से कहते हैं : “वृन्दा, वृन्दावनी, विश्वपावनी, विश्वपूजिता, पुष्पसारा, नंदिनी, तुलसी और कृष्णजीवनी – ये तुलसी देवी के आठ नाम हैं |