90 दिन में 5000 किलोमीटर पैदल चलने का लिया है लक्ष्य
करैरा । नेशनल सोशल आर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में पैदल यात्रा कश्मीर से प्रारंभ होकर जम्मू, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान होते हुए लगभग 2100 कि.मी. का सफर तय करके शनिवार शाम को करैरा पहुंचे। जहां करेरा के युवाओं ने उनका बहुत स्वागत किया, हीरालाल महावर व दीपक यादव नाम के यह दोनों युवा कीटनाशक खरपतवार नाशक के प्रयोग से भोज्य पदार्थों में फैल रहे जहर एवं नशे के दुष्परिणामों को बताने के लिए भारत भ्रमण करने पैदल यात्रा पर निकले , युवा दीपक यादव व हीरालाल महावर अभी वह
शिवपुरी से करेरा आए हैं आज करेरा रात्रि विश्राम के पश्चात वह झांसी से आगे तक पैदल यात्रा कल करेंगे। 1 दिन में करीब 50 से 60 किलोमीटर पैदल चलते हैं। 5000 किलोमीटर का सफर तय करके कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा पूर्ण करेंगे। करेरा पहुंचते कवि प्रतीक सिंह
चौहान के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत कर युवाओं ने उनका उत्साह बढ़ाया। इस दौरान करेरा एसडीओपी श्री शिवनारायण मुकाती जी एवं टीआई श्री सुरेश शर्मा जी द्वारा माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया, इसके अतिरिक्त समाजसेवी दिलीप केवट,शिवम यादव टोड़ा ,शिक्षक केतन श्रीवास्तव, नवीन लोधी, कृष्णकांत कुशवाहा , आदि लोगों की महनीय उपस्थिति रही ,