उकायला एवं अमोल में हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजनक्षेत्रीय विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने दिलवाया संकल्प

0 minutes, 0 seconds Read
0Shares

करेरा। शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक पंचायत में शासन की योजनाओं को लेकर संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। उसी के तहत विकासखंड करेरा की ग्राम पंचायत उकायला एवं अमोलपठा में क्षेत्रीय विधायक रमेश प्रसाद खटीक के मुख्य अतिथि में यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा के दौरान यात्रा के साथ चल रहे रथ द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दर्जनों योजनाओं को दिखाया गया।

जिसको ग्रामीणों ने देखकर योजनाओं की जानकारी ली। इस दौरान रमेश प्रसाद खटीक ने उपस्थित अधिकारी कर्मचारी जन समुदाय को संकल्प दिलवाया। व कहा कि जब से देश मोदी जी के हाथों में है तब से देश निरंतर प्रगति की ओर है। भारत देश ने अपना परचम पूरे विश्व में पहरा रखा है ।भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि 2047 तक भारत पूरी तरह से

विकसित भारत के रूप में उभर कर आएगा। उनकी अनेक योजनाओं के बारे में बताते हुए श्री खटीक ने कहा कि सभी योजनाओं व संकल्प की गारंटी हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास, समृद्धि किसान व सशक्त नारी के संकल्प को लेकर देश में काम किया जा रहा है।


कार्यक्रम में एसडीएम अजय शर्मा, तहसीलदार सुश्री कल्पना शर्मा, सीईओ ब्रह्मेंद्र गुप्ता, आजीविका मिशन के प्रबंधक सुमित गुप्ता , बी ई ओ जगभान सिंह लोधी, सचिव रविंद्र सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक खटीक ने अनेक हितग्राहियों को हित लाभ भी वितरित किए। जिसमें लाड़ली लक्ष्मी प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड के साथ साथ छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण भी किया।छात्र-छात्राओं से प्रश्न भी किए गए जिनका छात्राओं ने बखूबी उत्तर दिए।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!