करैरा।सपोर्ट वैपन ट्रेनिंग स्कूल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, करैरा, में द्वितीय 7.62mm MMG तथा 81एम.एम. मोर्टार अन्तर सीमांत प्रतियोगिता का आयोजन बहुत ही हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्वक
सपोर्ट वैपन ट्रेनिंग स्कूल, भा.ति.सी.पु.बल, करैरा द्वारा किया गया ।
किसी भी बल के लिए सपोर्ट हथियारों की उपयोगिता शब्दों से परे है। परंपरागत एवम गैर परंपरागत युद्धों में इस हथियार की उपयोगिता बहुत ही सार्थक है । महानिदेशालय द्वारा संचालित इस कार्यक्रम के अंतर्गत पिछले वर्ष सपोर्ट वैपन ट्रेनिंग स्कूल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा 7.62mm MMG अंतर सीमांत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । इसी क्रम में इस वर्ष एम.एम.जी. हथियार के साथ-साथ 81एम.एम. मोर्टार को भी प्रतियोगिता में शामिल किया गया है l जिसमें बल के 05 फ्रंटियरों की टीमों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता के अंतर्गत 7.62mm MMG व मोर्टार हथियारों की हैण्डलिंग, दिन और रात के समय फायर व इन हथियारों से संबंधी अन्य प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन बबीना तथा खैराघाट फायरिंग रैंज पर किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागी टीमों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में प्रशिक्षण सीमांत की टीम विजेता टीम तथा उत्तरी सीमांत, देहरादून की टीम रनर-अप टीम रही ।
गुरुवार को प्रतियोगिता का विधिवत समापन किया गया। समारोह के दौरान विजेता व रनर-अप टीम को ट्रॉफी तथा प्रतिभागियों को पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के दौरान श्री सुरिन्दर खत्री, उप-महानिरीक्षक, सपोर्ट वैपन ट्रेनिंग स्कूल द्वारा प्रतियोगिता के विभिन्न पहलुओं की विस्तृत समीक्षा की गई ।