करैरा।करैरा ब्लॉक में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जागृति मॉडल सीएलएफ के सिरसोद ग्राम संगठन मैं सीटीसी पर यूनिसेफ भोपाल की टीम ने विजिट किया जिसमें श्रीमती आकांक्षा राय यूनिसेफ से , उर्बिंदर सिंह जिला युवा सलाहकार आईबीसीबी, सुमित गुप्ता करैरा ब्लॉक मैनेजर, अनुराग शर्मा करैरा युवा सलहकार के अलावा सीएलएफ के पधाधिकारी FNHW सीआरपी और सिरसौद ग्राम संघठन के पधाधिकारी और 25 समूह की दीदीया उपस्थित रही।
प्रार्थना अतिथियों का स्वागत परिचय के साथ आकांक्षा मैडम ने सभी दीदीयो से एक एक कर ग्राम संघठन मैं हुए FNHW के मॉडल 1 और 2 की ट्रेनिंग और ट्रेनिंग के बाद दीदीयो क्या क्या बदलाव आए इसके बारे मैं चर्चा की दीदीयों ने मैडम के साथ अपने अनुभव साझा करने के पश्चात बहुत सारी दीदीयो द्वारा मोटे अनाज के कुछ व्यंजन तैयार किये गये थे,जैसे बेसन के लड्डू,पोपोकॉर्न लड्डू,मक्के और बाजरा की रोटी भाजी, समाई की खीर ,चने की भाजी , मक्का की महेरी आदि व्यजंन को यूनिसेफ की दल के द्वारा टेस्ट कर तारीफ भी की गई !
इसके पश्चात सीटीसी और पोषण वाटिका विजिट के बाद ,ग्राम भृमण में 2 समूहो (बलारी माता और लक्ष्मी माता )की दीदी जिन्होंने हाल ही कुछ दिन पहिले बच्चो को जन्म दिया उनसे रूबरू होके टीकाकरण और उनके खानपान ,पोषण ,स्वस्थ को जानकारी ली।