करैरा। वाहिनी चिकित्सालय करैरा भा. ति.सी.पुलिस एवम् आयुष्मान योजना के तहत यथार्थ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल(झांसी) द्वारा 2 दिसम्बर शनिवार को कैंप निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आईटीबीपी केम्पस में किया जा रहा है।
इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में मुख्यता हृदय रोग ,विशेषज्ञ,हड्डी रोग विशेषज्ञ,महिला रोग विशेषज्ञ,बाल रोग विशेषज्ञ,मेडिसिन स्पेशलिस्ट मरीजों की जांच(बी.पी.,ई.सी.जी.,शुगर,ट्रॉप टी आदि),कार्डियक स्क्रीनिंग करेंगे,जिसमे ह्रदय रोगियों के साथ साथ 50 वर्ष की आयु के अधिक सभी पदाधिकारियों को उक्त कैंप में आने हेतु निर्देशित किया गया है। करेरा नगर के आमजन जिनकी उम्र 50 साल से अधिक है वह भी शिविर में अपनी जांच करा सकते है।इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा जो कि वाहिनी चिकित्सालय में होगा।