करैरा। नगर सहित आसपास के अंचल में ख्याति प्राप्त बाबा का बाग बगीचा हनुमान मंदिर पर कल शनिवार को विशाल अन्नकूट भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए बगीचा सरकार के भक्त राजेन्द्र नगरिया राजू ने बताया कि अन्नकूट प्रसाद बैठाकर पत्तल पर खिलाया जाएगा। अन्नकूट दोपहर 1 बजे से शुरू होगा जो प्रभु इच्छा तक चलेगा। उन्होंने बताया कि अन्नकूट के इस आयोजन के नगर के सभी धर्म प्रेमी बंधुओं के भागीदारी रहेगी साथ ही व्यवस्था बनाने में शारिरिक श्रम भी करके सभी आयोजन को सफल बनाए।