करेरा। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करेरा द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर 7 दिवसीय संपन्न किया गया। जानकारी के अनुसार सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शारदा रावत, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी श्रीमती रचना सिंह, उपस्थित थी।
प्रभारी प्राचार्य श्रीमती कविता लोधी, शिविर प्रभारी श्री मति संध्या त्रिपाठी ने बताया कि इस शिविर में 51 छात्राओं ने भाग लिया।शिविर के दौरान सिविर स्थल खेड़ापति हनुमान मंदिर की साफ सफाई कार्य, ऐतिहासिक स्थल करेरा दुर्ग का
भ्रमण एवं गुप्तेश्वर मंदिर का भ्रमण कराया गया। ग्राम कुमहारपुरा एवं हरिजन बस्ती, हरदौल मंदिर में स्वच्छता एवं साक्षरता संबंधी सर्वे कार्य किया गया तथा स्वच्छता एवं साक्षरता हेतु शिवरार्थी छात्रों द्वारा संदेश दिया गया। इस दौरान बौद्धिक कार्यक्रम खेलकूद इत्यादि कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती कविता अग्रवाल, राजीव गुप्ता द्वारा शिविर के दौरान सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के समस्त सदस्य उपस्थित थे। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती संध्या त्रिपाठी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।