करैरा।आर०टी०सी० करैरा, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में प्रशिक्षणाधीन
सिपाही जीडी 483वें बैच के 261 नव आरक्षकों का दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन बहुत ही जोश तथा हर्षोल्लास से किया गया।
आरटीसी करेरा द्वारा इन नव आरक्षकों को भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की कार्यशैली के अनुरूप 44 सप्ताह का गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। अब ये नव आरक्षक बल की मुख्य धारा में शामिल हो चुके है तथा यहां से पूर्ण सैनिक का दर्जा प्राप्त कर अपनी-अपनी वाहिनियों हेतु प्रस्थान करेगें।
इस दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर अशोक कुमार, महानिरीक्षक, प्रशिक्षण भा०ति०सी० पुलिस बल को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया था। मुख्य अतिथि द्वारा भव्य परेड की सलामी ली गई तथा सलामी उपरान्त परेड का निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात इन नव-आरक्षकों को राष्ट्रीय झंडे तथा भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के झण्डे के तले सच्ची श्रद्धा एवं कर्तव्य, दृढता एवं शौर्यनिष्ठा से देश सेवा करने की शपथ दिलवाई गई।
इस अवसर पर आयोजित परेड द्वारा धीरे व तेज चाल से सलामी मंच के सामने से गुजरते हुए शानदार मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया गया, जिसका नेतृत्व सिपाही जीडी देवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया। परेड में शामिल सेंट्रल फ्रंटियर आईटीबीपी की बैंड प्लाटून की मधुर ध्वनि ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस प्रशिक्षण के दौरान ड्रिल में सिपाही जीडी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने , शाररिक प्रशिक्षण में सिपाही जीडी भूवन चंद ने , फायरिंग में सिपाही जीडी अशोक कुमार बोहरा ने, हथियार ट्रेनिग में सिपाही जीडी अमरीश पांडे ने, स्पोर्टस में सिपाही जीडी मुकेश कुमार मोरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थी का स्थान सिपाही जीडी ललित मोहन उप्रेती ने प्राप्त किया। मुख्य अतिथि द्वारा इन सभी उत्कृष्ट चयनित प्रशिक्षणार्थियों को ट्राफियां प्रदान की गई तथा सभी प्रशिक्षणार्थियों को बल की मुख्य धारा में सक्रिय सैनिक के रूप के शामिल होने पर अपनी एवं बल महानिदेशक के तरफ से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए दी गई।
संस्थान प्रमुख उप महानिरीक्षक, सुरिन्दर खत्री, आ०टी०सी०, करेरा, भा०ति०सी०पु० बल ने अपने संबोधन में बताया कि नव आरक्षकों को प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न सैन्य विधाओं जैसे शाररिक प्रशिक्षण, कवायद, शस्त्र प्रचालन, निशानेबाजी, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, परंपरागत युद्ध शैली, मैप रीडिंग, फील्ड इंजीनियरिंग, चट्टान आरोहण, जूडो कराते, आंतरिक सुरक्षा, कांउटर इन्सरजेन्सी, का गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इन नव आरक्षकों को स्वीमिंग, बॉस्केटबाल, भाला फेंक, हथियारों पर लगाए जाने वाले पैसिव नाईट विजन उपकरणों का प्रयोग, 5 वॉट संचार उपकरणों का उपयोग , सर्च लाईट का प्रयोग तथा इम्प्रोवाइज्ड स्ट्रेचर बनाने का अतिरिक्त प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। इन्हे आई०ई०डी० (Improvised Explosive Device) का प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है ताकि ये नक्सलवाद एवं आतंकवाद के खिलाफ बिना किसी नुकसान के लडाई लड सकें।
इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों द्वारा योगा, एरोबिक पीटी, जूडो, वाटर जैट चार्ज, चार्ज एक्सप्लोजन, गैसोलिन चार्ज, वेपन हैंडलिंग का प्रदर्शन भी दिखाया गया। इन प्रर्दशनों ने सभी के दिलों में जोश भर दिया।
इस अवसर पर श्री प्रागी लाल जाटव, विधायक करेरा, श्री टी एन खुंटिया, आईजी सीआईएटी, सीआरपीएफ, श्री एन प्रकाश राव, अतिरिक्त निदेशक आई बी शिवपुरी, आईटीबीपी एसडब्लूटीएस, सपोर्ट वाहिनी करेरा, सीआईटीआई, टेलीकॉम वाहिनी शिवपुरी के अधिकारी, स्थनीय सिविल प्रशासन के पदाधिकारी एवं प्रशिक्षणार्थियों के परिवार के सदस्य भी आमंत्रित किए गए थे।