करैरा। विधानसभा निर्वाचन 2023 में अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी विभिन्न विधानसभाओं में लगाई गई है उनके कर्तव्य स्थल पर पहुंचाने हेतु जिला प्रशासन के द्वारा सभी विकासखण्डों पर बसों की व्यवस्था की गई है।
इन सभी बसों से नि:शुल्क यात्रा की जा सकेगी यह सभी बसें विकासखण्ड मुख्यालय से दिनांक 16-11-2023 को प्रात: 5 बजे से 6 बजे के मध्य रवाना होगीं।
बदरवास से 5 बसें करैरा के लिये,
करैरा से 3 बसें पोहरी, 1 बस शिवपुरी, 2 बसें पिछोर और 1 बस कोलारस के लिये,
खनियांधाना विकासखण्ड मुख्यालय से 3 बसें पोहरी के लिये, 2 बसें शिवपुरी के लिये एवं 5 बसें कोलारस हेतु,
कोलारस विकासखण्ड से 5 बसें करैरा के लिये,
नरवर विकासखण्ड मुख्यालय से 2 बसें पोहरी, 1 बस शिवपुरी, 1 बस पिछोर, 1 बस कोलारस के लिये
पिछोर विकासखण्ड मुख्यालय (छत्रसाल कॉलेज) 3 बसें पोहरी के लिये, 1 बस शिवपुरी के लिये एवं 3 बसें कोलारस के लिये,
पोहरी विकासखण्ड मुख्यालय से 1 बस करैरा के लिये, 3 बसें शिवपुरी के लिये, 4 बसें पिछोर के लिये, 1 बस कोलारस के लिये तथा
शिवपुरी मुख्यालय (फिजीकल कॉलेज शिवपुरी) से 10 बसें करैरा, 10 बसें पोहरी, 20 बसें पिछोर, 5 बसें कोलारस हेतु अधिकारी/कर्मचारियों को लेकर रवाना होंगी।
जिला प्रशासन द्वारा सभी से अनुरोध किया है कि इस सुविधा का लाभ उठायें तथा समय पर सामग्री प्राप्त करने हेतु संबंधित विधानसभा स्थल पर पहुंचें।