करैरा। आईटीबीपी आरटीसी करेरा में दिवाली का पर्व सुरिंदर खत्री, उपमहानिरीक्षक , आरटीसी करेरा, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने जवानों के साथ मिलकर मनाया lअपने संक्षिप्त संबोधन में सर्वप्रथम उनके द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों , जवानों, रिक्रूटों एवं उनके परिवारजनों को दिवाली की शुभकामनाएं दी l उनके द्वारा ग्रीन दिवाली मनाने का संदेश भी दिया गया l
उनके दिशा निर्देशन में ग्रीन दिवाली मनाने हेतु कुमार पट्ठा गांव, खेराघाट से स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बनाए गए दीपकों की खरीद की गई तथा उन दीपो को संस्थान में जलाया गया l पूरा आरटीसी एक अलग ही रोशनी में जगमगा उठा l उनके द्वारा कहा गया कि बाजार में बिकने वाले पटाखे हमारे पर्यावरण के लिए बहुत ही खतरनाक होते हैं, इसलिए हमें दिवाली में इको फ्रेंडली पटाखों का ही प्रयोग करना चाहिए, ताकि
पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके l उन्होने कहा की आज हम स्वच्छ दिवाली ,शुभ दिवाली के संदेश को लेकर चल रहे है l आप अपने परिवार तथा दोस्तों को ईको फ्रेंडली दिवाली मनाने का संदेश दे ताकि हमारा ये अभियान हर घर तक पहुंचें l इस मौके पर श्री अमूल्य कुमार राय, द्वितीय कमान, दिनेश नेगी उप सेनानी,राजकुमार निरंकारी, सहायक सेनानी,दीदार शेख़ सहायक सेनानी तथा विजेंद्र सिंह सहायक सेनानी भी उपस्थित रहे l