करैरा आज आर.टी.सी.,करेरा भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा सुरिंदर खत्री, उपमहानिरीक्षक, आरटीसी करेरा के दिशा निर्देशन में केंद्रीय विद्यालय, आइटीबीपी करेरा में स्वच्छता अभियान चलाया गया l इस अभियान के तहत
हिमवीरों द्वारा केंद्रीय विद्यालय के अंदर तथा बाहर के परिसर की साफ सफाई की तथा कूड़े का उचित निपटान किया गया l टीम का नेतृत्व कर रहे दीदार शेख़ सहायक सेनानी ने बताया कि आर.टी.सी. करेरा संस्थान प्रमुख सुरिंदर खत्री के निर्देशन में स्वच्छता अभियान को साकार रूप देने में हमेशा अग्रिम रहा है l
आर.टी.सी. करेरा द्वारा द्वारा इस तरह के स्वच्छता अभियान कैंप के बाहर लगातार चलाए जाते हैं l जिसमें स्थनीय मंदिर, किला, स्कूल तथा करेरा बाजार भी शामिल रहते है l भविष्य में भी इस तरह के
स्वच्छता अभियान लगातार चलाए जाएंगे तथा स्थानीय जनता तथा स्कूली बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया जाएगा l