शाकुंतलम हाईस्कूल में बच्चों के साथ खेले दादा -दादी,ग्रैंड पेरेंट्स डे का हुआ आयोजन

0 minutes, 0 seconds Read
0Shares

करैरा। नगर के शाकुंतलम हाईस्कूल में आज सैटरडे एक्टिविटी के तहत ग्रैंड पेरेंट्स डे का आयोजन किया गया। जिसमे दादा दादी के सम्मान के साथ साथ दादा दादी ने बच्चों के साथ गेम भी खेले।कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल डायरेक्टर डाo बृजेश कुमार अग्रवाल व मंगला अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात शाला के बच्चों द्वारा सभी दादा दादी का तिलक लगाकर माला पहिना कर स्वागत किया। साथ ही सभी दादा दादी का मुंह मीठा कराया।

स्वागत भाषण प्राचार्या श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव द्वारा दिया गया। अपने उद्वोधन में बोलते हुए डायरेक्टर अग्रवाल ने कहा कि “दादा दादी वृक्ष हैं और बच्चे उस वृक्ष में लगे सुंदर व स्वादिष्ट फल।” बच्चों और उनके दादा जी ने भी अपने उदगार व्यक्त किए और अपने उद्वोधन में दादा जी ने शाला द्वारा किए जा रहे प्रयासों की

सराहना की। इसके बाद दादा दादी और बच्चों ने मिलकर गेम खेले जिनमे नियत समय में मूंगफली छीलना , स्ट्रॉ द्वारा फूंक मार कर चाय के कप को खिसकाना, बच्चों द्वारा अपनी दादी को गुब्बारे फुला के देना और दादी द्वारा उन्हें दवा के फोड़ना के अलावा दादियों की आंखों पर पट्टी बांध कर अपने पोते पोतियों को पहचानना था। स्कूल डायरेक्टर ने बताया कि गेम में जीते दादा दादियों को वार्षिकोत्सव पर पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका रफत खान व जान्हवी सक्सेना ने किया। हेड बाय सैफ खान व हेड गर्ल सुरभि गुप्ता ने अपनी पूरी टीम के साथ व्यवस्था संभाली बच्चों की टीम में नवधा,सृष्टि,शिवानी,मुस्कान झा, मुस्कान सेन, रौनक, कुलदीप, जयश, मधुर, ऋतिक, देव, व अन्य बच्चे शामिल थे। कार्यक्रम के अंत में दादा दादियों ने अपने पोते पोतियों के साथ झूले पर बैठ कर फोटो खिंचवाए।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!