करैरा। प्रदेश में विधानसभा चुनाव है ऐसे में कांग्रेस ,संगठन में लगातार विस्तार कर पदाधिकारियो की नियुक्ति कर रही है।
करेरा निवासी गोपाल गोयल को भी प्रदेश कांग्रेस में सचिव के बनाते हुए जिम्मेदारी दी है बता दे कि गोपाल गोयल मूलतः करेरा निवासी है लेकिन पोहरी विधान
सभा से पीसीसी में उनकी सदस्यता है। यह दिग्विजय सिंह के करीबी माने जाते है। गोपाल गोयल को प्रदेश संगठन में नई नियुक्ति मिलने पर उनके शुभचिंतकों इष्टमित्रों ने उन्हें बधाई दी है।