माधव चौक पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
शिवपुरी। हर मतदाता अपने मत का प्रयोग करे और मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान करे। विधानसभा निर्वाचन के लिए 17 नवंबर को होने वाले मतदान में शिवपुरी जिला शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त करे। इस उद्देश्य से जिला प्रशासन स्वीप के तहत कई गतिविधियां आयोजित कर रहा है।
इसी क्रम में माधव चौक पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और स्वीप के नोडल उमराव मरावी ने मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई। स्वीप गतिविधि के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में कलाकारों ने कठपुतली नृत्य के माध्यम से मतदान का महत्व समझाया। स्कूल की छात्राओं ने मतदाता जागरूकता गीत पर प्रस्तुति दी। इसके अलावा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान की पूरी प्रक्रिया समझाइए। किस प्रकार मतदाताओं को मतदान करना है। इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उन्होंने मतदान के महत्व से सभी को अवगत कराया। इस कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका सीएमओ केशव सगर, शिवपुरी जनपद सीईओ गिर्राज शर्मा सहित शहर के नागरिक उपस्थित रहे और सभी ने मतदान करने की शपथ ली।