करैरा। आर.टी.सी.करेरा, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में हवा सदस्यों द्वारा करवा चौथ का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया l इस उपलक्ष्य पर जिन हवा हवा सदस्यों ने व्रत रखा था वे सभी संस्थान के मंदिर में एकत्रित हुई तथा वहां पर सामूहिक रूप से करवा चौथ की कथा का आयोजन किया गया l उसके बाद महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक नाच गानों से कार्यक्रम को और अधिक रंगारंग बनाया l श्रीमती अंजलि खत्री, चीफ एग्जीक्यूटिव हवा द्वारा कहां गया कि कोई भी त्यौहार या पर्व यदि सामूहिक रूप से मनाया जाता है, तो उसका अलग ही आनंद आता है l सामूहिक रूप से पर्व मनाने के दौरान हमें एक दूसरे के राज्यों में पर्व को किस प्रकार मानते हैं , के तौर तरीकों के बारे में पता लगता है l जिससे हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है l भविष्य में संस्थान का कोई भी पर्व हो, उसे हम इसी तरह से सामुहिक रूप से मनाएंगे l करवा चौथ के उपलक्ष्य पर उनके द्वारा उपस्थित समस्त महिलाओं को उपहार भी दिए गए l
