करैरा। पुलिस ने बहू को आत्महत्या को प्रेरित करने वाले आरोपी ससुर को गिरफ्तार किया है । बहू जय देवी केवट ने अपने ससुर संतोष केवट व सास रानी केवट की प्रताड़ना के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या की थी।
थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक सुरेश शर्मा के नेतृत्व मैं आज बहू जय देवी केवट को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले ससुर संतोष केवट निवासी नई कॉलोनी करैरा को गिरफ्तार किया । नई कॉलोनी वार्ड क्रमांक 8 करैरा निवासी अरविंद केवट का विवाह जय देवी केवट पुत्री लालाराम केवट निवासी ग्राम बिजौली झांसी के साथ करीब 7 वर्ष पूर्व हुआ था जिसके दो बच्चे थे ।जय देवी केवट को उसके ससुर संतोष केवट व सास रानी केवट घरेलू बातों पर परेशान करती थी इसलिए वह अपने ससुराल के घर से अलग किराए के मकान में अपने पति अरविंद केवट के साथ रहना चाहती थी लेकिन उसके ससुर संतोष केवट व सास रानी केवट उसे घर से बाहर किराए के मकान में नहीं रहने दे रहे थे इसी कारण जय देवी ने दिनांक 21/9/23 को अपने ससुराल के घर नई कॉलोनी करैरा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी । मर्ग जांच पर अपराध क्रमांक 722/23 धारा 306, 34 आईपीसी का ससुर संतोष केवट व सास रानी केवट पर पंजीबद्ध किया था। ससुर संतोष केवट कई दिनों से गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस को चकमा दे रहा था आज पुलिस थाना करैरा टीम ने संतोष केवट को उसके घर से गिरफ्तार किया। विशेष बात यह है कि मृतिका जय देवी केवट के पिता लालाराम केवट मां शकुंतला केवट भी कई दिनों से मांग कर रहे थे कि संतोष केवट को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। गिरफ्तार करने में पुलिस थाना करैरा के सउनि शैलेन्द्र सिंह चौहान, सउनि सुबोध टोप्पो, प्रधान आरक्षक राजेंद्र यादव, आरक्षक चन्द्र शेखर मीणा व आरक्षक आरक्षक सुरेंद्र रावत की मुख्य भूमिका रही।