करैरा। पुलिस ने अवैध रूप से बिक्री के लिए रखी देशी शराब एवं वियर जप्त की है। चौकी प्रभारी सुनारी उप निरी0 श्री हुकुम सिंह मीणा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम फतेहपुर में मंदिर कंजर पुत्र बलराम उर्फ बलवीर कंजर के घर पर अवैध शराब रखी हूई है । मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु चौकी सुनारी पुलिस व थाना करैरा की पुलिस द्वारा ग्राम फतेहपुर में आरोपी के घर पर दबिश दी गयी, तो आरोपी के घर से 18 पेटी देशी प्लेन शराब, 13 पेटी बियर बोल्ट व पावरकूल कंपनी की एं 06 प्लास्टिक की कैनो में हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कुल 529 लीटर शराब कीमती 03 लाख 520 रुपये की रखी मिली उक्त शराब को विधिवत जप्त किया गया व आरोपी मंदिश कंजर को गिरफ्तार किया गया । आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया । आरोपी से अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
बरामद माल- 13 पेटी बियर बोल्ट व पावरकूल कंपनी की कुल 117 लीटर लीटर एवं 18 पेटी देशी प्लेन शराब कुल 162 लीटर,06 प्लास्टिक की कैनो में 250 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब
कुल 529 लीटर शराब
इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी निरी0 सुरेश शर्मा, चौकी प्रभारी सुनारी हुकुम सिंह मीणा, सउनि चरण सिंह, प्र0आर0 796 प्रभावती लोधी, आर0 874 प्रभजोत सिंह, आर0 506 लवकेश यादव, आर0 59 रविन्द्र तिवारी, आर0 727 अरुण कुशवाह, आर0 1073 अनूप द्विवेदी, आर0 739 राघवेन्द्र यादव, आर0 639 सोनू श्रीवास्तव