करेरा । 23 विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत स्थैतिक निगरानी दल सिकंदरा एवं एफ एस टी दल प्रभारी नायब तहसीलदार द्रगपाल सिंह ने सिकंदरा स्थित चेक पोस्ट पर 5 किलो 280 ग्राम चांदी के आभूषण जप्त किये। वाहन क्रमांक यू पी 93 सी टी 9631 ध्रुव सोनी पुत्र रामप्रसाद सोनी द्वारा चांदी के आभूषण झांसी से करेरा ले जाए जा रहे थे जो चेकिंग के दौरान पूछताछ की गई।रसीद सहित कागजात उपलब्ध न करने पर चांदी के आभूषण जप्त किए गए। चेकिंग के दौरान एस एस टी दल प्रभारी संजीव राजपूत उप यंत्री, अशोक तिवारी प्रधान आरक्षक, अरुण मिश्रा वनरक्षक, संतोष सुमन, महेश गुप्ता पटवारी मौजूद रहे।
Similar Posts
error: Content is protected !!