करैरा। आर.टी.सी, करैरा,भारत सीमा पुलिस बल में 62 वें बल स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर आज वुद्धवार को रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में आर.टी.सी तथा एस.डब्लू.टी.एस. के पदाधिकारी द्वारा भाग लिया गया l इस कार्यक्रम में महिलाओं बच्चों तथा हिमवीरो के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया l जिसमें सभी ने बड़े ही जोश तथा हर्षोल्लास से भाग लिया l सर्वप्रथम तीन टांग दौड़ का आयोजन करवाया गया, जिसमें कांस्टेबल/रिक्रूट भुवन चंद भट्ट और मुकेश मोरा प्रथम, कांस्टेबल रिक्रूट आदर्श और अभिषेक द्वितीय तथा कांस्टेबल रिक्रूट लोकेश कुमार और पुष्पेंद्र तृतीय स्थान पर रहे l उसके बाद बोरा दौड़ का आयोजन करवाया गया जिसमें रिक्रूट अभिषेक यादव प्रथम, रिक्रूट शाही राज द्वितीय तथा रिक्रूट ओमकार तृतीय स्थान पर रहे l रस्सा कस्सी में 487 बैच के बैच नंबर 5 एवं 6 द्वितीय स्थान पर तथा बैच नंबर 9 और 10 प्रथम स्थान पर रहे l बच्चों के लिए सबसे पहले लड़कों के लिए नींबू चम्मच दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें शुभम प्रथम तथा दक्ष डोगरा द्वितीय स्थान पर, लड़कियों की नींबू चम्मच दौड़ में मान्य प्रथम, सोनाक्षी द्वितीय तथा आर्ची तृतीय स्थान पर रही l इस प्रकार लड़कों की जलेबी दौड़ में शुभम प्रथम, अंश द्वितीय तथा अंशु तृतीय स्थान पर रहे और लड़कियों के लिए जलेबी रेस में दीपिका प्रथम, अनन्या तोमर द्वितीय तथा सोनाक्षी तृतीय स्थान पर रही l सुई धागा रेस में उप निरीक्षक जीडी राहुल राय एवं श्रीमती रानी प्रथम, निरीक्षक जीडी मनु कुमार चौबे एवं श्रीमती रोशनी द्वितीय स्थान पर तथा श्री मनीष गौतम, उप सेनानी एवं श्रीमती अनीता गौतम तृतीय स्थान पर रही, महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर में श्रीमती वैशाली द्वितीय तथा श्रीमती स्नेहा शर्मा प्रथम स्थान पर रही l इस प्रकार अधिकारियों के लिए भी म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसमें श्री बलजीत सिंह, सेनानी, एस. डब्लू.टी.एस.प्रथम तथा श्री मनीष गौतम अप सेनानी द्वितीय स्थान पर रहे l प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को श्री सुरेंद्र खत्री उपमहाद्रीक्षक आरटीसी करेरा एवं श्रीमती अंजलि खत्री एग्जीक्यूटिव हवा द्वारा पुरस्कृत भी किया गया l अपने संबोधन में संस्थान प्रमुख श्री सुरिंदर खत्री, उपमहानिरीक्षक आरटीसी, करैरा द्वारा उपस्थित समस्त पदाधिकारी,महिलाओं, बच्चों एवम रिक्रूटों को बल स्थापना दिवस की बधाई दी l उनके के द्वारा प्रारूपण को संबोधित करते हुए कहा की अपने प्रशिक्षण को इसी जोश के साथ पूरा करें जिस जो उसके साथ आपके द्वारा आज की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया गया l कार्यक्रम के अंत में श्रीमती अंजलि खत्री द्वारा रिक्रूटो द्वारा खेल प्रतियोगिताओं में दिखाए गए जो उसकी बुरी बुरी प्रशंसा की तथा कहा की अपनी ट्रेनिंग को इसी जोश तथा होश के करें, इस जोश को अपनी ट्रेनिंग के अंत तक बरकरार रखें तथा यहां से एक अच्छी ट्रेनिंग प्राप्त करने के बाद देश की रक्षा में अपनी अहम भूमिका निभाएं l
Similar Posts
error: Content is protected !!