करैरा। करण सिंह तोमर (बेयर हाउस वालों) का ह्रदयघात के कारण झांसी में आज दुखद निधन हो गया है। उन्हें आज ही अल सुबह बैचेनी,घबराहट के चलते इलाज के लिए त्वरित झांसी ले जाया गया था परंतु चिकित्सको के तमाम प्रयासों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। तोमर ने लंबे समय तक नागरिक आपूर्ति निगम के वेयरहाउस में अपनी सेवाएं दी है। तोमर अपने पीछे पुत्रों,संदीप, शेलू ,,कुलदीप सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
