करैरा।आरटीसी करेरा द्वारा सिपाही रिक्रूट बैच का जंगल युद्धाभ्यास दिनांक 18.10.23 से 23.10.23 तक खैराघाट फायरिंग रेंज इलाके में सफलता पूर्वक संचालित किया गया। इस युद्धाभ्यास के दौरान प्रशिक्षणर्थियों को सीमा की सुरक्षा तथा आतंकवाद एवं नक्सलवाद क्षेत्रों की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार किया गया । दिनांक 22.10.23 को रात्रि को संस्थान के सभी अधिकारी युद्धाभ्यास क्षेत्र में गए I इस युद्धाभ्यास में पहली बार प्रशिक्षणार्थियों ने सहायक सेनानी दीदार शेख के दिशा निर्देशन में बारूद को फोड़ना सीखा I जवानों को दुश्मन द्वारा लगाई गई आईईडी को खोजने के बारे में भी सिखाया गया। इस युद्धाभ्यास में 262 रिक्रूट शामिल थे तथा यह युद्धाभ्यास सहायक सेनानी दीदार शेख एवं सहायक सेनानी विजेंदर सिंह के कुशल नेतृत्व में चलाया गया I
Similar Posts
error: Content is protected !!